राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के दूसरे गीत 'कर हर मैदान फतह' में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी दिखाई देंगी. इस गाने के पोस्टर में भी प्रिया फैमिली फोटो में नजर आई हैं.
संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में उनके जीवन से जुड़ी अनकही कहानी को पेश किया जाएगा. जबकि हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर और टीजर के जरिए हमें संजय के जीवन से जुड़े विभिन्न पात्रों से मिलवाया गया और अब आगामी गीत के साथ फिल्म में पहली बार प्रिया दत्त की झलक पेश की जाएगी.
क्या रणबीर कपूर की 'संजू' में करिश्मा तन्ना कर रही हैं माधुरी का रोल?
अदिति गौतम इस बायोपिक में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की भूमिका में नजर आएंगी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म के आगामी गीत 'कर हर मैदान फतह' की घोषणा की है, जो इस रविवार रिलीज होने के लिए तैयार है. जारी की गई एक तस्वीर में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर दीवार की ओर मुंह कर के खड़े हैं, जहां उनके परिवार की तस्वीर टंगी है.
Experience fateh tomorrow at 11 AM as #Sanju's next song #KarHarMaidaanFateh comes out.#RanbirKapoor @rajkumarhirani @shreyaghoshal @FoxStarHindi @tseries #Vikrammontrose #SukhwinderSingh #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/zzHeaqgtQm
— VVC Films (@VVCFilms) June 9, 2018
इस गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली थी, जिससे यह आभास हो रहा था कि यह एक भावनात्मक गीत होगा.इससे पहले, निर्माताओं ने संजय दत्त के रूप में रणबीर कपूर की एक तस्वीर साझा की थी, जिसने फिल्म के प्रति दर्शकों के हित में काम किया है.
किस वजह से 'संजू' में सलमान खान को पसंद नहीं आ रही रणबीर कपूर की एक्टिंग?
नवीनतम गीत की झलक के साथ, 'कर हर मैदान फतह' संजय दत्त के परिवार के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आएगा, जिसमें परिवार के साथ संजय के गहरे रिश्ते की झलक साफ नजर आ रही है.
'संजू' में संजय दत्त के जीवन के युवा दिनों से ले कर जेल से रिहा होने तक के दिनों को दिखाया जाएगा. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी.