रणबीर कपूर परदे पर संजय दत्त का किरदार इतनी शिद्दत से निभाना चाहते हैं कि वे किसी तरह का समझौता करने का तैयार नहीं है.
रणबीर कपूर की इस बायोपिक फिल्म दत्त की कई तस्वीरें पहले ही वायरल हो चुकी हैं. फिल्म को दिग्ग्ज फिल्मकार राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय के बचपन से लेकर उनकी ड्रग्स की लत और उनके जेल जाने से लेकर कमबैक तक सब कुछ दिखाया जाएगा.
'दत्त' नहीं, ये होगा संजय की बायोपिक का नाम!
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रणबीर कपूर शूट की जा चुकी फिल्म में बदलाव चाहते हैं. वे कुछ सीन को दोबारा शूट करना चाहते हैं. उन्होंने यह गुजारिश निर्देशक राजकुमार हिरानी से की. खबर है कि हिरानी भी इस पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है और उन्होंने अपने आप को संजय दत्त जैसा बना लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन उनकी एक बात ने सभी को हैरान कर दिया था.
उन्होंने कमेंट किया था कि संजय दत्त फ्रॉड हैं. लेकिन रणबीर कपूर ने संजय दत्त के लिए ऐसा कहा क्यों था? दरअसल, हाल में एक पॉपुलर दैनिक अखबार से बातचीत में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक और उनकी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. रणबीर कपूर ने इस इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में हम संजय दत्त को कोई साधु दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उन्हें गांधी जी की तरह नहीं दिखाया जाएगा. उन्हें फ्रॉड मैन ही दिखाया जा रहा है.
करण जौहर पर रणबीर का बड़ा बयान, विवाद में फंसा कर कमाते हैं पैसा
रणबीर कपूर ने साथ ही ये भी कहा था कि यह फिल्म संजय दत्त की छवि सुधारने के लिए नहीं बनाई जा रही है. संजय दत्त की जिंदगी से काफी विवाद जुड़े रहे हैं और ये तमाम बातें इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी. हालांकि एक अच्छी बात यह रही है कि संजय दत्त अपनी जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहे हैं और ये बात हर किसी को उनसे जरूर सीखनी चाहिए.