scorecardresearch
 

'संजू' के रोल के लिए रणबीर को नहीं था खुद पर भरोसा, जानें क्यों

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त बायोपिक पोस्टर
संजय दत्त बायोपिक पोस्टर

Advertisement

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. रणबीर और हिरानी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी दौरान फिल्म से जुड़ी कई चौंकाने वाली खबरें भी धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. आज तक से खास बातचीत में रणबीर कपूर ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह संजू का किरदार निभा पाएंगे.

रणबीर नहीं, संजू के रोल के लिए ये एक्‍टर था प्रोड्यूसर की पहली पसंद

हिरानी ने बताया, "मैंने जब रणबीर को मैसेज किया मिलने के लिए, तब उसने खुद ही पूछ लिया कि आप दत्त की बायोपिक के लिए पूछने वाले हैं ना." एक सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, "मुझे पहले भरोसा नहीं था कि मैं ये किरदार कर पाऊंगा. लोग उन्हें (संजय दत्त) आज भी इतना प्यार करते हैं. दुनिया में पहली बार किसी वर्किंग एक्टर पर फिल्म बनी है."

Advertisement

जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त से कहा- मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो

रणबीर ने कहा, "स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हर सीन पर मैं राजू सर से पूछता था कि क्या ये सच में संजय दत्त के साथ हुआ है." फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा, "संजय दत्त को हम जानते थे, पर एक अभिनेता के तौर पर. मैं उनके साथ हैंगआउट नहीं करता था. तो जब उन्होंने मुझे अपने बारे में बताया तब मुझे पता चला कि वो कैसे हैं."

Advertisement
Advertisement