राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू 29 जून को रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से पहले ही ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है. फिल्म के चर्चा की तीन बड़ी वजहें हैं. पहली संजय के रोल के लिए मजबूत अभिनेता कहे जाने वाले रणबीर कपूर की तैयारी. दूसरी- निर्माण-निर्देशन में राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की जोड़ी. तीसरी और सबसे अहम चर्चा की वजह खुद संजय दत्त हैं.
'संजू' की जिंदगी में अहम हैं ये 7 किरदार, जानें कौन निभा रहा है रोल
संजय दत्त का खुद का जीवन इतने उतार-चढ़ाव और विवाद से भरा है कि "संजू" को लेकर फिल्म प्रशंसकों में एक स्वाभाविक सा उत्साह बन गया है. फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोग संजू के लिए रणबीर के जज्बे की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं.
हालांकि उम्मीद से ज्यादा दर्शक "संजू" को रणबीर कपूर के लिए नहीं देखना चाहते. रणबीर की वजह से "संजू" देखने वालों की संख्या बेहद कम है. "आज तक मूवी मसाला" ने अपने सोशल पेज पर एक पोल किया. इसमें लोगों की राय जानी गई कि आखिर कोई "संजू" किसलिए देखना चाहता है? हमें जो जवाब मिले उसके आधार पर यह लगा कि असल में राजकुमार की फिल्म "संजू" के असल हीरो - "संजय दत्त" ही हैं.
हमने आज तक मूवी मसाला के ट्विटर हैंडल पर पूछा था - "आप संजय दत्त की फिल्म 'संजू' किसलिए देखना चाहते हैं?' पोल में जवाब के लिए हमने तीन ऑप्शन दिए थे.
पहला- संजय दत्त के लिए
दूसरा - रणबीर कपूर के लिए
और तीसरा - इसलिए कि नई फिल्म देखने की आदत है
चौंकाने वाली बात यह थी कि ज्यादातर लोगों ने माना- "वो ये फिल्म संजय दत्त के लिए देखना चाहते हैं." करीब 58 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने ऐसी राय दी. इस पोल में 12 घंटे के अंदर कुल 1465 लोगों ने हिस्सा लिया.
क्या कमजोर हो गया रणबीर का स्टारडम?
फिल्म के लिए रणबीर की जमकर तारीफ़ हो रही है. उन्होंने संजू के किरदार के लिए खुद को इसमें ढाल लिया. संजू में उनका लुक इस बात की गवाही भी देते नजर आता है. लेकिन हमने जो सवाल किया था उसमें महज 23% प्रतिशत लोग ऐसे मिले जो रणबीर की वजह से संजू देखना चाहते हैं. जबकि नई फिल्म देखने की आदत से संजू देखने जाने वालों की संख्या 19 % रही.
संजू के लिए रणबीर-रणवीर पर बहस, विधु विनोद चोपड़ा बोले- मैं पागल था
बताते चलें कि फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा- परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल जैसे सितारे भी फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म करीब 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. रिपोर्ट्स है कि एडवांस बुकिंग के मामले में ये फिल्म इस साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर है.