फिल्म अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब लगता है कि ये इंतजार और बढ़ेगा.
आपको बता दें कि संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं और फिलहाल इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन मुंबई में शूट किया जा रहा है. इससे पहले चंबल और आगरा में फिल्म को शूट किया गया है. भूमि के निर्माताओं ने ये साफ किया कि अब ये फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगी. फिल्म की फाइनल रिलीज डेट 22 सितंबर तय की गई है. पहले ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज की जानी थी लेकिन अब फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है.
संजय दत्त 'भूमि' की शूटिंग करते वक्त हुए घायल
The beloved Sanju Baba @duttsanjay makes a comeback with #Bhoomi. Releasing on 22nd Sep 2017 pic.twitter.com/PkUg8jjQW7
— Ashwini Deshmukh (@Ash_Deshmukh) April 22, 2017
इस मामले पर फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार का कहना है कि संजय दत्त ने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है और हम इस बात से खुश है कि फिल्म के सितंबर में रिलीज होने से दर्शक बढेंगे. खुद प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी साफ किया कि फिल्म को एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है और ये फैसला फिल्म की पूरी टीम ने साथ मिलकर किया है.
2017 में संजय दत्त शुरू करेंगे इस मूवी की शूटिंग
फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि वो संजय दत्त की इस कमबैक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी अन्य फिल्म से क्लैश नहीं करना चाहते. भूमि एक इमोशनल और सेंसिटीव रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसमें पिता और बेटी के अनोखे रिश्ते को फिल्माया गया है. फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है.