29 जून को रिलीज हुई फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है. क्रिटिक्स, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच जिस शख्सियत पर ये बायोपिक फिल्म बनी है उनका रिएक्शन सभी जानना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया कि संजय दत्त को फिल्म कैसी लगी और उनका क्या रिएक्शन था.
उन्होंने कहा, ''संजय दत्त को ये फिल्म बहुत पसंद आई. जब हमने संजय को ये फिल्म दिखाई तो उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे. फिल्म खत्म होने के बाद वे लगातार रो रहे थे. तब संजय ने रणबीर को देखा और उन्हें गले से लगा लिया. वे थोड़ी देर तक रणबीर कपूर को सीने से ही लगाए रहे.''
Box Office: 2 दिन में 'संजू' ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़
वैसे सिर्फ संजय दत्त ही अकेले ऐसे नहीं हैं जो ये फिल्म देखकर रो पड़े हो. संजू में कई ऐसे मूमेंट हैं जो दर्शकों की आंखे नम कर देती हैं. फिल्म को बी-टाउन सेलेब्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. आमिर खान ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा- "शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार." मालूम हो कि संजू देखने के बाद रणबीर कपूर की अदाकारी और राजकुमार हिरानी के निर्देशन की जमकर तारीफ हुई है.
Loved Sanju! Very moving story of a father and son, and of two friends. Ranbir is outstanding and Vicky Kaushal blew my mind! Thank you Raju for yet another film which entertain and enriches.
Love.
a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 29, 2018
जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', ये है असली नाम
फिल्म संजू साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है. इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कमाई के आंकड़ों को देखकर लगता है कि फिल्म फर्स्ट वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.