एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त पिछले कुछ समय से परेशानी भरे दौर से गुजर रही हैं. त्रिशाला के इटैलियन बॉयफ्रेंड की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. इस घटना के बाद त्रिशाला पूरी तरह से टूट गई थीं लेकिन गुजरते वक्त के साथ ही त्रिशाला बेहतर हो रही हैं. वे कुछ समय पहले अपने दोस्त की वेडिंग इवेंट में नज़र आईं थी. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की मौत के एक महीने होने पर एक तस्वीर शेयर की है.
त्रिशाला ने इस तस्वीर के साथ ही कैप्शन दिया कि वे अपने बॉयफ्रेंड को काफी मिस कर रही हैं. गौरतलब है कि त्रिशाला ने इससे पहले अपने बॉयफ्रेंड की मौत की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. त्रिशाला इस दौरान काफी इमोशनल हो गई थीं.
त्रिशाला ने लिखा था, 'मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की हूं, जो तुमसे मुलाकात हुई. तुम मेरे अंदर हमेशा जिंदा रहोगे. मैं तुमसे प्यार करती हूं. हमेशा याद करती रहूंगी तुम्हें, जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे. बीते कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत तकलीफ से भरे थे. मैं बेहतर करने की कोशिश कर रही हूं. मैं उसे बहुत याद करती हूं. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं.'
View this post on Instagram
Advertisement
त्रिशाला की पोस्ट के मुताबिक उनके बॉयफ्रेंड की मौत 2 जून को हुई है. इस पोस्ट के बाद त्रिशाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी तस्वीरें हटा दी थीं. हालांकि त्रिशाला एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं.
गौरतलब है कि त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पूर्व पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. रिचा की ब्रेन ट्यूमर के बाद 1996 में मौत हो गई थी. हाल ही में त्रिशाला ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उनके और पिता संजय दत्त के संबंध काफी सामान्य हैं.