scorecardresearch
 

यरवदा जेल में संजय दत्त को हर दिन मिलते थे 50 रुपये!

जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को जेल में मिलने वाले मेहनताने की रकम सुनकर चौंक जाएंगे आप.

Advertisement
X

Advertisement

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में आरोपी करार संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल से गुरुवार की सुबह रिहा हो जाएंगे. इस मामले में करीब पांच साल से जेल में कठिन समय काटने वाले संजय दत्त के बारे में यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि उन्ह‍ें जेल में हर दिन कितने पैसे दिए जाते थे.

खबरों के मुताबिक, संजय दत्त ने 28 महीने तक जेल में रहते हुए पेपर बैग्स बनाकर 440 रुपये कमाए हैं. इस रकम के हिसाब से उन्हें इस काम के लिए हर दिन 50 रुपये की अदायगी की जाती थी. इस तर‍ह से हर महीने संजय दत्त जेल में कठिन मेहनत करके के वाबजूद चंद पैसे ही कमा पाते थे.

25 फरवरी को रिहा होने जा रहे संजय दत्त को मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

संजय दत्‍त की रिहाई से उनके फैन्‍स बेहद खुश हैं. एक होटल के अधि‍कारी ने घोषणा की है कि जिस दिन संजय दत्‍त रिहा होंगे उस दिन 'चिकन संजू बाबा' डिश फ्री में खिलाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement