संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा के देहांत के समय इस कपल की बेटी त्रिशला महज 8 साल की थी. उनको ब्रेन ट्यूमर था.
इसके बाद से त्रिशला अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रही हैं. संजय के साथ उनके रिलेशन बीते वर्षों में भले ही अच्छे न रहे हों लेकिन अब पापा-बेटी के बीच दूरियां मिट गई हैं. संजय की रिहाई के समय जिस तरह की पोस्ट्स त्रिशला ने की हैं, वे भी इसी बात को साबित करती हैं.
पापा के करीब आने के साथ ही त्रिशला इन दिनों अपनी मां को भी बहुत मिस कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी मां का लिखा आखिरी खत शेयर किया है. यह तब का है जब ऋचा अपनी बीमारी की आखिरी स्टेज पर थीं और जिंदगी और मौत के बीच झूल ही थीं. यह खत करीब 21 साल पुराना है.
ऋचा का यह खत जिंदगी के इसी फलसफे को बताता है कि यहां सभी अपने कर्म करने आते हैं. उन्होंने लिखा है - सभी की तरह मैंने भी अपने जीवन की राह चुनी लेकिन मैं एक अंधेरे मोड़ पर खड़ी हूं. पता नहीं मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं. यह तो वक्त ही बताएगा. भले ही लंबा हो लेकिन मुझे इंतजार तो करना होगा. लेकिन अंत क्या होगा, मैं अभी से जानती हूं. मुझे लेने के लिए फरिश्ते आएंगे और वहां ले जाएंगे, जहां सपने मेरा इंतजार कर रहे हैं. वे बाहें खोलकर मेरा स्वागत करेंगे और मेरा बहुत ख्याल रखेंगे.
वाकई यह खत भावुक कर देने वाला है और इसे पढ़कर यही लगता है कि त्रिशला ने लिखने की कला अपनी मां से ही सीखी है. ऐसा उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते समय लिखा भी है.