संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर संजय की भूमिका निभाएंगे. 25 मई को संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया. उधर संजय दत्त इस मौके पर भावुक होते नजर आए. सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने अपने दिल की बात कही.
संजू के पोस्टर में रणबीर के साथ सोनम, किसका निभा रही किरदार?
इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीर में संजय अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में आप संजय दत्त के उस अवतार को देख सकते हैं जब उन्होंने अपने बाल बढ़ाए हुए थे. तस्वीर के कैप्शन में संजय ने लिखा- काश आप एक आजाद इंसान के तौर पर मुझे देख पाते. संजय की इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
बता दें कि संजय दत्त की फिल्म संजू में परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक निर्देशक राजकुमार हिरानी ने पहले आमिर खान को इस किरदार के लिए अप्रोच किया था लेकिन आमिर के पास डेट्स की कमी होने के चलते उन्होंने यह किरदार स्वीकार करने से मना कर दिया. इसके बाद हिरानी ने यह किरदार परेश को दिया.
आएगा मुन्नाभाई का पार्ट 3, राजकुमार हिरानी ने किया कंफर्म
हाल ही में आमिर खान ने खुद यह खुलासा किया था कि वह संजय दत्त का किरदार करने में इंट्रेस्टेड थे. लेकिन राजकुमार वह किरदार पहले ही रणबीर को दे चुके थे.