scorecardresearch
 

यरवडा जेल के रेडियो स्टेशन के नए RJ संजय दत्त

साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाका मामले में यरवडा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त अब कैदी से आगे आरजे की भूमिका में हैं. जेल प्रशासन ने उन्हें यरवडा जेल के रेडियो स्टेशन के लिए बतौर आरजे (रेडियो जॉकी) नियुक्त किया है.

Advertisement
X
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाका मामले में यरवडा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त अब कैदी से आगे आरजे की भूमिका में हैं. जेल प्रशासन ने उन्हें यरवडा जेल के रेडियो स्टेशन के लिए बतौर आरजे (रेडियो जॉकी) नियुक्त किया है.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में यरवडा सेंट्रल जेल के अंदर लॉन्च किए गए इस रेडियो स्टेशन के लिए दो रेडियो जॉकी नियुक्त किए गए, जिनमें से एक संजय दत्त हैं. अपने फर्लो के चलते घर से जेल वापिस लौटे संजय दत्त ने आरजे की इस नौकरी के लिए रुचि दिखाई, जिसके कारण उन्हें आरजे के पद  के लिए फाइनल कर लिया गया .

फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' में रेडियो जॉकी बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाले संजय दत्त जेल में मिले इस नए रोल को लेकर काफी कंर्फ्टेबल हैं. सूत्रों की माने तो अब हर दोपहर रेडियो पर संजय दत्त अपने मुन्ना भाई स्टाइल में ही साथियों का स्वागत करते हैं. अपने रेडियो शो पर संजय दत्त अपने साथियों को उन्हें योगा टिप्स देने और स्ट्रैस दूर करने के सुझाव देने के लिए कहते हैं. जेल सुप्रीटेंडेंट योगेश देसाई ने फोन पर बताया कि संजय दत्त एक घंटे में दो बार रेडियो जॉकी के रूप में जेल के रेडियो स्टेशन पर हाजिर होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement