scorecardresearch
 

क्या था भारत से भेजे उन टेप में, जिसे सुनकर बदल गई संजू की जिंदगी

अपनी बायोपिक संजू रिलीज होने के बाद संजय दत्त ने पहली बार कोई इंटरव्यू दिया.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

अपनी बायोपिक संजू रिलीज होने के बाद संजय दत्त ने पहली बार कोई इंटरव्यू दिया. उन्होंने 'आज तक' से खास बातचीत की. संजय दत्त ने इस इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले.

संजू ने बताया कि जब वे अमेरिका में अपना इलाज करा रहे थे, तब ट्रीटमेंट सेंटर पर उनके पिता सुनील दत्त ने कुछ टेप भारत से भेजे थे, जिन्हें संजय को सुनाने को कहा गया था. संजय ने जब इन्हें सुना तो उनकी जिंदगी बदल गई. संजय ने बताया कि इन टेप में उनकी मां नरगिस की आवाज थी. इसे सुनकर उन्होंने फैसला ले लिया था कि वे जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं लेंगे.

संजय बोले-कोई छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा

संजय ने बताया कि उनकी जिंदगी में दो महिलाओं की बड़ी भूमिका है. एक उनकी मां और दूसरी उनकी पत्नी मान्यता दत्त. संजय ने कहा कि जब वे जेल में थे, तब उनकी पत्नी ने काफी जिम्मेदारी से बच्चों को संभाला और उन्हें भी भरोसा दिया कि सब कुछ ठीक होगा.

Advertisement

संजू ने कहा कि संजय दत्त एक अच्छा इंसान हैं, जिसने कुछ गलतियां भी कीं. उन्होंने कहा कि मैं अब सोच समझकर फिल्में कर रहा हूं. एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा आया जब मैंने खुदकुशी का सोच लिया था. उनकी जिंदगी में काफी कुछ गड़बड़ चल रहा था.

हाथ पर लिख कर संजू के डायलॉग याद करते थे रणबीर! ऐसे बने मुन्ना भाई

संजय ने 308 गर्लफ्रेंड होने के फिगर पर कहा कि जब हिरानी ने उनसे पूछा कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड कितनी गर्लफ्रेंड हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड हैं.

एक सवाल के जवाब में संजय ने कहा कि जेल ने उनकी जिंदगी काफी बदल दी. उन्हें अब बर्थडे बगैरा सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है. अब वे काफी धार्मिक हो गए हैं. उन्होंने ऋगवेद, श‍िवपुराण, सामवेद आदि पढ़े हुए हैं.

संजय दत्त ने उन आरोपों के जवाब भी दिए, जिनमें कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने उनकी छवि बदलने के लिए संजू बनाई. संजय दत्त ने कहा कि कोई किसी की छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement