सलमान खान और संजय दत्त के बीच कोल्ड वॉर की खबरें कई महीनों से आ रही थी. ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की दोस्ती में अब खटास आ चुकी है. सलमान खान पिछले कई दिनों से संजय दत्त को इग्नोर करते नजर आ रहे हैं.
ऐसी खबर आ रही है कि संजय दत्त ने सलमान को घमंडी कह डाला है. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक संजय दत्त ने सलमान खान को एरोगेंट कह दिया है. जब संजय दत्त से पूछा गया कि वो सलमान को क्या कहकर बुलाना चाहेंगे तो संजय ने कहा कि एरोगेंट यानी घमंडी.
आपको बता दें कि संजय तब से सलमान से नाराज हैं जब वो जेल से रिहा होकर बाहर आए थे और सलमान उनसे मिलने नहीं पहुंचे थे. सलमान और संजय ने फिल्म 'साजन' में साथ काम किया था और तभी से दोनों की दोस्ती हो गई थी. इसके बाद भी सलमान और संजय ने फिल्मों के अलावा 'बिग बॉस' शो भी होस्ट किया था.