scorecardresearch
 

पिता की मौत के 12 साल बाद संजय दत्त ने पूरी की आखिरी इच्छा

संजय दत्त ने बुधवार को वाराणसी पहुंचकर अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त का श्राद्ध किया.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. यहां वह अपनी आने वाली फिल्म भूमि का प्रमोशन तो करने ही वाले थे, लेकिन इसके अलावा भी उनका एक खास मकसद था. यहां उन्होंने अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त का श्राद्ध किया. संजय दत्त ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनका श्राद्ध काशी में किया जाए.

संजय दत्त ने गाया भूमि के लिए गाना, कहा- म्यूजिक काफी बदल चुका है

खबर के मुताबिक संजय चार्टर्ड विमान से वाराणासी पहुंचे और उन्होंने रानी घाट में माता-पिता का 'पिंडदान' किया। इस दौरान संजय ने बताया कि जब उनके पिता अस्पताल में थे, तब उन्होंने ये इच्छा जताई थी कि उनका श्राद्ध काशी में किया जाए. वाराणसी को ऐतिहासिक रूप से काशी के नाम से जाना जाता है. बता दें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त एक जाने-माने अभिनेता, सांसद और समाज सेवी थे. 25 मई 2005 को उनका निधन हो गया था।

Advertisement

संजय दत्त की अगली फिल्म का खुलासा, इमोशनल ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर

नवरात्रि से पहले 15 दिन की श्राद्ध की अवधि के दौरान पिंडदान किया जाना शुभ माना जाता है। पिता की इच्छा पूरी करते हुए संजय ने भी आठ ब्राह्मणों की मदद से पूजा-पाठ और पिता का पिंडदान किया. संजय के साथ उनकी आने वाली फिल्म भूमि में अहम रोल निभा रहीं सहकलाकार अदिति राव हैदरी भी मौजूद थीं.

सलमान खान से नाराजगी की संजय दत्त ने बताई यह वजह

संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म 'भूमि' में भी एक पिता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में उनकी बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं. दरअसल 'भूमि' एक इमोशनल ड्रामा है, जो बाप और बेटी के रिलेशन को दिखाती है. फिल्म का बैकड्रॉप आगरा का है। फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज होगी. 'भूमि' के अलावा संजय 'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3', 'तोरबाज' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement