scorecardresearch
 

संजय दत्त को मिला 30 दिन का पैरोल

अभिनेता संजय दत्त को स्टेट प्रबंधक की तरफ से 30 दिन का पैरोल मिल गया है. संजय दत्त ने अपनी बेटी इक्रा की तबियत खराब होने की वजह से जून 2015 में ही पैरोल की मांग की थी और अब उसे स्वीकार किया गया है.

Advertisement
X
संजय दत्त (फाइल फोटो)
संजय दत्त (फाइल फोटो)

अभिनेता संजय दत्त को स्टेट प्रबंधक की तरफ से 30 दिन का पैरोल मिल गया है. संजय दत्त ने अपनी बेटी इक्रा की तबियत खराब होने की वजह से जून 2015 में ही पैरोल की मांग की थी और अब उसे स्वीकार किया गया है.

Advertisement

पुणे के डिविजनल कमिशनर ने 2 दिन पहले ही संजय के पैरोल की स्वीकृति दी है और आने वाले 1-2 दिन के भीतर औपचारिकताओं को पूरा करके अपने घर वापस आ जाएंगे. खबरों के मुताबिक 30 दिनों का पैरोल, अगले 60 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है, तो एक तरह से कह सकते हैं की संजय दत्त अब लगभग तीन महीने तक जेल से बाहर रह सकते हैं.

प्रमुख सचिव विजय सतबीर सिंह ने कहा, 'हमे पुणे डिविजनल कमिशनर की तरफ से बताया गया है की संजय दत्त की पैरोल मंजूर कर दी गई है और कुछ दिनों में औपचारिकताओं को पूरा करके संजय घर आ जाएंगे.'

मई 2013 में संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट में एआरएम एक्ट के अनुसार सजा सुनाई गई थी और खबरों के मुताबिक तब से लेकर अभी तक संजय 146 दिन तक जेल से बाहर रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement