बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक रही नरगिस की आज बर्थ एनिवर्सरी है. नरगिस अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक थीं और उन्होंने मदर इंडिया सहित कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था. नरगिस, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मां थीं और उनके जन्म दिवस पर बेटे ने उन्हें याद किया है.
संजय दत्त हमेशा से ही अपनी मां के बेहद करीब थे. उनके जान का गम संजय को आज भी है. वे कभी भी ये बताने का मौका नहीं छोड़ते कि वो मां को याद कर रहे हैं. इस बार भी संजय दत्त ने नरगिस की एक खूबसूरत विडो शेयर की है. इस वीडियो में आप नरगिस को बतौर एक्ट्रेस, पत्नी और मां देख सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां, मिस यू.'
Happy Birthday Ma, miss you❤️ pic.twitter.com/AjemYMW5qw
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 1, 2020
बता दें कि 25 मई को संजय दत्त के पिता सुनील डट की डेथ एनिवर्सरी थी. उस दिन उन्होंने पिता का वीडियो शेयर कर लिखा था कि उनके होने से संजय को कभी चिंता नहीं करनी पड़ती थी. इसके साथ ही उन्होंने पिता का हमेशा उनका साथ देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया था.
महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्सWith you by my side, I knew that I don't need to worry about anything. Thank you for always having my back. Miss you today and everyday Dad❤️ pic.twitter.com/IDEXDiq5CN
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 25, 2020
बेयोंसे से विल स्मिथ तक, हॉलीवुड में चलता है इन अश्वेत सितारों का जादू
संजय के प्रोजेक्ट्स
बात करें संजय दत्त के प्रोजेक्ट्स की तो वे KGF: चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वे अजय देवगन संग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और रणबीर कपूर संग फिल्म शमशेर में भी काम कर रहे हैं.