scorecardresearch
 

14 दिन जेल से बाहर रहेंगे संजय दत्त

साल 1993 बम धमाकों के मामले में सजा काट रहे एक्‍टर संजय दत्त को दोबारा यरवदा जेल से 14 दिन की छुट्टी मिलने जा रही है.

Advertisement
X
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

1993 बम धमाकों के मामले में सजा काट रहे एक्‍टर संजय दत्त को दोबारा यरवदा जेल से 14 दिन की छुट्टी मिलने जा रही है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो संजय दत्‍त ने फर्लो का आवेदन भरा था, जिसके चलते जेल से कैदी को 14 दिन की छुट्टी दी जाती है. खबरों के मुताबिक, संजय दत्‍त की इस अर्जी को डीआईजी ने मंजूर कर लिया है. यरवदा जेल के सुपरिटेंडेंट योगेश देसाई ने कहा, जेल प्रशासन से जुड़ी कागजी कार्रवाई समय पर खत्‍म हो जाती है तो एक-दो दिन के अंदर संजय दत्त वापिस 14 दिनों के लिए घर आ जाएंगे. खास बात यह है कि संजय दत्‍त ने आवेदन में  छुट्टी की वजह अपनी पत्‍नी मान्‍यता की खराब तबियत बताई है. हालांकि मान्‍यता बिलकुल ठीक हैं और इंडस्‍ट्री में पार्टियों में भी नजर आ रही हैं. इस बात को लेकर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

हाल ही में संजय दत्त की दो  फिल्‍में  'उंगली' और 'पीके' रिलीज हुई है.

Advertisement
Advertisement