scorecardresearch
 

जब उड़ी संजय-माधुरी की शादी की अफवाह, इलाज छोड़कर भारत लौटी थीं रिचा

संजय और माधुरी की नजदीकी कभी इतनी बढ़ गईं थी कि मीडिया और फैन्स में ये अफवाह फैल गई थी कि दोनों शादी करने जा रहे हैं .

Advertisement
X
संजय और माधुरी
संजय और माधुरी

Advertisement

ये 1991 की बात है. जब फिल्म साजन के प्रीमियर में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टेज पर पहुंचे तो लोग ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे.  उस समय दोनों के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर थीं. लेकिन संजय और माधुरी ने एक बार भी नजरें नहीं मिलाईं. मीडिया ने इस बारे में जमकर लिखा, पर संजय और माधुरी अपने अफेयर की खबरों से इंकार करते रहे.

 बताया जाता हैं कि दोनों की नजदीकी इतनी बढ़ गईं थी कि मीडिया और फैन्स में ये अफवाह फैल गई थी कि संजय और माधुरी शादी करने जा रहे हैं . संजय की फिल्म खलनायक के निर्देशक सुभाष घई ने कहा था कि संजय कभी माधुरी से शादी नहीं करेंगे.

जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त से कहा- मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो

संजय और माधुरी की शादी की अफवाह जब संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा तक पहुंची, जो न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही थीं, तो वे परेशान हो गईं. ऋचा अपनी बेटी त्रिशाला के साथ वापस भारत आ गईं. ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे संजय दत्त के पास वापस जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, लंबे समय से हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन ये कोई गंभीर बात नहीं है. हम हैंडल कर सकते हैं. मैंने संजय से पूछा कि क्या आप मुझे तलाक देने जा रहे हैं. संजय ने जवाब दिया, 'बेशक नहीं'. मैंने कहा, 'मैं तलाक नहीं चाहती.' मैं उनके साथ वापस रहना चाहती थी.

Advertisement

बता दें कि संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी. 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई.इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से 1998 में शादी की, लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया. 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की थी.

Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'

पहले शिद्दत में एक छोटी सी भूमिका श्रीदेवी निभाने वाली थीं, लेकिन उनके असमय निधन के बाद उनकी जगह माधुरी दीक्ष‍ित को साइन किया गया. संजय दत्त इस फिल्म में पहले से थे, लेकिन माधुरी के साइन किए जाने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अब पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने इस फिल्म में वापसी की है और वे माधुरी के साथ फिर नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement