बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों फर्लो पर जेल से बाहर आए हुए हैं. हालांकि उन्हें फर्लो तो बीमार पत्नी की देखरेख के लिए मिली है, लेकिन वे जेल से मिली इस छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. गौरतलब है कि संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहत 2013 से जेल में हैं. उन्हें लगभग 4 साल जेल में रहना है और हाल ही में वे पुणे की यरवदा जेल से 14 दिन के फर्लो पर बाहर निकले हैं.
जेल से बाहर आकर संजू बाबा छुट्टियों में भरपूर मौज कर रहे हैं. नए साल के मौके पर उन्होंने अपने दोस्तों, यारों के बीच जमकर पार्टी की. संजू बाबा के लिए मान्यता दत्त ने नए साल की पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी में उनके परिजनों और इंडस्ट्री के दोस्तों ने शिरकत की. कहने की जरूरत नहीं है कि संजय दत्त ही इस पार्टी के सबसे बड़े स्टार थे.
संजय दत्त इन दिनों स्पेशल डाइट पर हैं. जेल से आने के बाद से ही संजय दत्त अपनी मूछों और टोन्ड बॉडी के कारण चर्चा में हैं. पार्टी में शामिल हुए लोगों में संजय दत्त की छोटी बहन नम्रता और उनके पति एक्टर कुमार गौरव भी शामिल थे, लेकिन संजू बाबा की बड़ी बहन प्रिया दत्त इस पार्टी में शामिल नहीं हुईं. नम्रता-कुमार गौरव के साथ उनकी बेटी साची और उनके पति बिलाल अमरोही भी पार्टी में मौजूद थे. दोनों की हाल ही में शादी हुई है. बिलाल महान फिल्मकार कमाल अमरोही के पोते हैं. बिलाल ने पिछले ही साल फिल्म ‘ओ तेरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
90 के दशक में संजय दत्त के साथ फिल्मों में काम चुकीं एक्ट्रेस मनीषा कोईराला भी पार्टी में मौजूद थीं. बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ गुलशन ग्रोवर भी संजय दत्त की तरह ही मूंछें रखकर पार्टी में पहुंचे. अमीषा पटेल पार्टी में आईं, उनके भाई और पूर्व बिग-बॉस प्रतियोगी अश्मित पटेल भी संजू बाबा की इस न्यू ईयर पार्टी में मौजूद थे. अरमान कोहली, बंटी वालिया के अलावा संजू बाबा के दोस्त व फिल्म प्रोड्यूसर वनेस्सा परमार भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे थे.
राजकुमार हिरानी संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और रणबीर कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे. विधु विनोद चोपड़ा भी ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की अगली फिल्म के लिए संजू बाबा की सजा पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के इल्जाम में सजा हुई थी. वे मई 2013 से मई 2014 के बीच 118 दिन फर्लो/पैरोल पर जेल से बाहर गुजार चुके हैं.