एक्टर संजय दत्त अब अपने आपको एक और चुनौती के लिए तैयार कर रहे हैं. कुछ ही समय पहले खबरें आईं थी कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है. इस खबर ने संजय के परिवार के साथ ही बॉलीवुड जगत और फैंस को सकते में डाल दिया था. संजय दत्त भी इस खबर से शुरुआत में थोड़े असहज हुए थे लेकिन अब वे कैंसर को हराने के लिए कमर कस चुके हैं. संजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वे अपनी बीमारी के इलाज के चलते कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि संजय को अपने बच्चों की चिंता हो रही है.
एक एंटरटेन्मेन्ट पोर्टल के मुताबिक, शुरुआत में जब रिपोर्ट्स सामने आई थीं तो संजय काफी शॉक में थे लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने अपनी बीमारी को स्वीकार लिया और अब वे कैंसर से लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि वे अब भी अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर चिंतित हैं.
दोस्त ने भी लिखा था संजय दत्त के लिए इमोशनल नोटView this post on Instagram
I miss them so much❤️ To everyone who is with their families right now, cherish them!
गौरतलब है कि संजय कुछ समय पहले अपनी बहन के साथ कोकिलाबेन अस्पताल भी पहुंचे थे. वे अपनी इस बीमारी का इलाज अमेरिका में करा रहे हैं. यही वजह है कि दोनों भाई-बहन संजय की जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. अमेरिका जाने से पहले, संजय की बीमारी को लेकर पूरी रिपोर्ट के लिए उन्हें अस्पताल जाना था.
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में सड़क 2, शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज शामिल हैं. इनमें से कुछ फिल्में पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं जबकि कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है. संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड ने भी उनके लिए इमोशनल नोट शेयर किया था और कहा था कि उनके लिए एक और लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है.