पुणे की यरवडा जेल में मुंबई बम धमाकों में दोषी करार दिए जाने के चलते सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इसी साल जेल से रिहा हो जाएंगे. संजय दत्त की सजा इस साल दिसंबर में खत्म हाने जा रही है.
अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने कहा, 'मैं अभी पिछले वीकेंड पर संजय से मिली थी और आशा है सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल दिसंबर के महीने में संजय रिहा होकर घर आ जाएंगे और इक्रा और शाहरान के साथ क्रिसमस मनाएंगे.
संजय दत्त की रिहाई को लेकर यह भी चर्चा है कि संजय ने पिछले महीनों में जो फर्लो की छुट्टियां ली हैं उसेक चलते शायद उनकी सजा में कुछ और दिन बढ़ाए जा सकते सकते हैं. फिलहाल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त सबसे पहले डायरेक्टर उमेश शुक्ल की फिल्म 'ओह माय गॉड' की सीक्वल करेंगे.