scorecardresearch
 

बेटे साथ डांस करती नजर आईं मान्यता, बर्थडे का वीडियो हुआ VIRAL

संजय दत्त के घर आज जश्न का माहौल था और इस मौके पर उनकी वाइफ मान्यता बेटे के साथ जमकर डांस करती नजर आईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वासरल हो रहा है. आप भी देखें...

Advertisement
X
मान्यता दत्त
मान्यता दत्त

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त आज 38 साल की हो गई हैं. इस मौके को उन्होंने अपने परिवार के साथ मनाया है. मान्यता ने अपने जन्मदिन पर बेटे के साथ बड़ा ही क्यूट डांस भी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

मान्यता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने जन्मदिन की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया है. इस मौके पर मान्यता ने परिवार के साथ खूब मस्ती की और बेटे के साथ उनके डांस का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

The most amazing birthday dance with my son❤️#love #grace #positivity #dutts #shahraandutt #birthday #bringinginbirthday #home #missinglove #shenanigans #aboutlastnight #motherandson #ayearolder #despacito #motherandson #unbreakablebond #beautifullife #godblessmychildren #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

Advertisement

 

मान्यता और उनका बेटा शहरान लूइस फोंसी के मशहूर गाने डेस्पासितो पर साथ में ताल से ताल मिलाते नजर आए. इसी के साथ मान्यता अपने पति संजय दत्त के साथ भी डांस करती नजर आईं. मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

 

Welcoming another blissful and positive year ahead😇 #love #grace #positivity #dutts #bringinginbirthday #tannedskin #mumbai #ayearolder #birthday #surprise #missinglove #beautifullife #blackisbeautiful #shenanigans #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 

बता दें कि मान्यता पिछले दिनों हॉलीडे के लिए यूरोप ट्रिप पर थीं और उनकी बिकिनी फोटो काफी वायरल हुई थीं. पि‍छले दिनों मान्यता, संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के साथ न्यूयॉर्क में नजर आई थीं और वहां उन्होंने त्रिशाला के साथ क्वालिटी टाइम बिताया.

संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू, देखें रणबीर का पहला लुक

दरअसल त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. रिचा की मौत 1996 में ब्रेन ट्यूमर से हो गई थी. तब से त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं. जब संजय ने मान्यता से तीसरी शादी की थी, तब खबरें आ रही थी कि त्रिशाला इस शादी से खुश नहीं हैं. लेकिन लगता है अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है.

Advertisement

रणबीर ने खुद को संजय दत्त की तरह बदला, जानिए क्यों...

 

Advertisement
Advertisement