scorecardresearch
 

15 दिन के लिए रुक गई वरुण-आलिया की कलंक की शूटिंग, ये है कारण

फिल्म 'कलंक' का शूटिंग शेड्यूल 15 दिन लेट होने वाला है. दरअसल, फिल्म का सेट बारिश के कारण तहस-नहस हो गया है.

Advertisement
X
वरुण धवन और आलिया भट्ट
वरुण धवन और आलिया भट्ट

Advertisement

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'कलंक' की शूटिंग 15 दिन के लिए टल गई है. वजह है मुंबई का खराब मौसम. आंधी तूफान के कारण का सेट ढह गया है. ऐसे में शूटिंग मुमकिन नहीं है.

दरअसल, इन दिनों 'कलंक' की शूटिंग अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में चल रही थी. लेकिन मुंबई में भारी बारिश की वजह से फिल्म का सेट तहस-नहस हो गया है. इस कारण से शूटिंग को 15 दिन तक टालना पड़ा. बताया गया कि सेट का कुछ हिस्सा टूट गया था. जिसकी वजह से 'कलंक' की शूटिंग को बीच में ही रोकनी पड़ी.

'कलंक' में ऐसी नजर आएंगी माधुरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

बता दें कि इस फिल्म में वरुण और आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, और आदित्य रॉय कपूर भी हैं. बताया गया कि हादसे से पहले ही टीम का कुछ हिस्सा शूट कर लिया गया था. अमृता  महल  द्वारा डिजाइन किए गए इस  सेट का जल्द ही पुनर्निर्माण किया जाएगा.

Advertisement

First poster: करण की 'कलंक' में माधुरी, संजय दत्त और आलिया भट्ट

कलंक फिल्म को एपिक ड्रामा के रूप में 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में रचा गया है. ये फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. अपने दौर के तीन हिट प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे मिलकर बना रहे हैं.

.

Advertisement
Advertisement