बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी लंबे वक्त बाद फिल्म कलंक में नजर आने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी टीम जुटी हुई है. बीते दिनों कलंक के टीजर लॉन्च इवेंट पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ नजर आए. यहां जब उनसे सवाल किए गए तो दोनों स्टार एक-दूसरे को सर और मैम कहते नजर आए. इस सर और मैम बुलाने के पीछे क्या राज है इसका खुलासा हाल ही में माधुरी दीक्षित ने किया.
माधुरी दीक्षित ने बताया कि हम दोनों बहुत वक्त बाद एक साथ काम कर रहे हैं. लेकिन सर और मैम बुलाने के पीछे का राज है टांग खींचना. हम दोनों वो संजू बाबा की टांग खींचने के लिए उन्हें सर कहती हैं. अब संजय की कोई टांग खींचेगा तो वो कैसे जाने दे सकते हैं, उसके जवाब में वो माधुरी दीक्षित को 'मैम' बुलाते हैं. इस बात का खुलासा वरुण धवन ने कलंक टीजर लॉन्च पर किया था कि संजय सर सेट पर माधुरी जी को मैम बुलाते थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
माधुरी संग काम करने के बारे में संजय दत्त बताया कि ये मेरा सौभाग्य है. हम सेट पर बच्चों के बारे में और उनकी स्कूलिंग के बारे में बात करते थे. साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा.
बता दें फिल्म कलंक में संजय दत्त बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले कई गाने रिलीज किए गए हैं. इनमें से एक गाना माधुरी दीक्षित का सोलो नंबर है- तबाह हो गए. इस गाने में एक बार फिर माधुरी ने क्लासिकल डांस किया है. मल्टीस्टारर फिल्म की रिलीज का फैंस को इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है.