scorecardresearch
 

तो इस राजनीतिक दल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे संजय दत्त?

माना जा रहा है कि 59 साल के एक्टर संजय दत्त उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त Photo इंस्टाग्राम
संजय दत्त Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

अपने पिता सुनील दत्त की तरह ही एक्टर संजय दत्त भी पॉलिटिक्स का रुख कर सकते हैं. माना जा रहा है कि 59 साल के एक्टर संजय दत्त आने वाले आम चुनावों में सांसद के टिकट पर लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि एसपी और बीएसपी दोनों पार्टियां उन्हें अपने साथ शामिल करने को आतुर हैं. हालांकि ये रिपोर्ट पूरी तरह से कंफर्म नहीं है. 

दिलचस्प ये है कि संजय दत्त ने 2013 में अरशद वारसी, विवेक ओबरॉय, मिनिषा लांबा के साथ जिला गाजियाबाद नाम की फिल्म में काम भी किया था. संजय ने कुछ साल पहले समाजवादी पार्टी भी जॉइन की थी. हालांकि संजय ज्यादा दिनों तक इस पार्टी के साथ जुड़े नहीं रहे. संजय ने कहा था कि पॉलिटिक्स की दुनिया बेहद अलग है.

Advertisement

View this post on Instagram

I can't thank God enough for blessing me with a beautiful woman like you, who I have the privilege of calling my wife! Happy anniversary @maanayata ❤ Here's to sharing a lifetime of love & laughter, together!🥂 #11YearsOfTogetherness

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

My daughter is my treasure. I pray that every girl child is given the love and care they deserve! ❤🙏🏼 #NationalGirlChildDay

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

गौरतलब है कि संजय के पिता सुनील दत्त एक्टर होने के साथ ही कांग्रेस सांसद और खेलमंत्री की भूमिका निभा चुके हैं. उनकी बहन प्रिया दत्त मुंबई से लोकसभा सांसद चुनी गईं थी और इस बार भी कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. उनकी मां नरगिस दत्त 1980 में राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुई थीं. संजय ने भी 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन मुंबई बम धमाकों में नाम होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने उन पर सख्ती बरती और वे चुनाव नहीं लड़ पाए लेकिन एक दशक बाद संजय एक बार फिर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 

संजय फिलहाल अपनी फिल्म कलंक को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर और साजिद नाडियावाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कलंक का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 22 साल बाद पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वो फिल्म 'महानता' में दिखाई दिए थे. टीजर लॉन्च के दौरान संजय बताया कि माधुरी के साथ काम करके अच्छा लगा. टीजर में दोनों स्क्रीन शेयर करते भी नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement