scorecardresearch
 

संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम रिलीज, एक्टिंग के साथ पैसे भी हैं संजू की चिंता

प्रस्थानम में संजय दत्त लीड रोल में हैं. ये फिल्म संजय दत्त के लिए कई कारणों से खास है क्योंकि ये फिल्म संजय के अपने बैनर की फिल्म है. प्रस्थानम की प्रोड्यूसर संजय की पत्नी मान्यता दत्त है. इस फिल्म की रिलीज के साथ संजय दत्त का करियर भी दाव पर है और इसका हिट होना संजय के लिए काफी जरूरी है

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

फैंस के काफी इंतजार के बाद संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम रिलीज हो गई. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है. प्रस्थानम में संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, चंकी पांडे, अली फजल और सत्यजीत दुबे भी हैं.  ये फिल्म साल 2010 में इसी टाइटल के साथ रिलीज हुई तेलुगु फिल्म का रीमेक है.

प्रस्थानम में संजय दत्त लीड रोल में हैं. ये फिल्म संजय दत्त के लिए कई कारणों से खास है क्योंकि ये फिल्म संजय के अपने बैनर की फिल्म है. प्रस्थानम की प्रोड्यूसर संजय की पत्नी मान्यता दत्त है. इस फिल्म की रिलीज के साथ संजय दत्त का करियर भी दाव पर है और इसका हिट होना संजय के लिए काफी जरूरी है.

View this post on Instagram

The war for legacy begins in just a week... #Prassthanam @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @alifazal9 @amyradastur93 @satyajeetdubey @chahattkhanna @iamdivinaathackur #DevaKatta @maanayata @sandy_bhargava @nh_studioz @sanjaysduttprod @prassthanamfilm @zeemusiccompany

Advertisement

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

संजय दत्त के करियर के लिए भी ये फिल्म बहुत खास है. संजय दत्त की फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं. इसमें चाहे कलंक की बात करें या साहिब बीवी या गैंगस्टर 2 की. बतौर एक्टर आपको फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए हिट बहुत जरूरी होता है, लेकिन संजय दत्त कई समय से हिट की दरकार में बैठे हैं. इस फिल्म से संजय दत्त को काफी उम्मीद भी है. इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है.

इस फिल्म के साथ संजू के कंधे पर दो जिम्मेदारी है. एक हिट फिल्म तो दूसरा अपने प्रोडक्शन के पैसे को रिकवर करना. इसी फिल्म से मान्यता, संजय दत्त प्रोडक्शन्स बैनर के तले प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि, संजय दत्त के फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement