बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का मंझा हुआ एक्टर कहा जाता है क्योंकि संजय हीरो और विलेन दोनों ही किरदारों को बहुत अच्छे से निभाते हैं. अब संजय दत्त तेलुगू फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे? न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त ने बालकृष्ण के साथ बोयापति श्रीनू के प्रोजेक्ट को साइन किया है.
केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त ने एक और फिल्म साइन की है. हालांकि अभी तक फिल्म निर्माताओं की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. अगर ऐसा होता है तो संजय दत्त साउथ के दर्शकों को भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित करेंगे.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, संजय दत्त का प्रोजेक्ट इस महीने में शुरू हो सकता है. इसके अलावा भी संजय दत्त के पास कई प्रोजेक्ट लंबित पड़े हुए हैं. इसमें हिंदी फिल्म मुन्नाभाई का अगला पार्ट भी है. अभी संजय दत्त की अगली फिल्म पानीपत 2 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इसमें संजय दत्त के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
अरशद वारसी के साथ इस फिल्म में दिखेंगे संजय दत्त
सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर दर्शकों को संजय दत्ता और अरशद वारसी की जोड़ी नजर आएगी. अरशद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस फिल्म में संजय दत्त एक दिव्यांग डॉन के रोल में नजर आएंगे, इसमें वह उनके लिए मार्गदर्शक का रोल निभाएंगे. इसमें ट्विस्ट है कि किसी को नहीं पता होगा कि संजय दत्त एक दिव्यांग डॉन हैं. खैर छह साल बाद दर्शक दोबारा संजय-अरशद की भाईगीरी देखेंगे.