संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का तीन मिनट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को सोशलमीडिया पर काफी पसंद किया गया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रही. लेकिन सबसे बड़ी बात जो गौर करने वाली थी कि रीयल लाइफ के संजय दत्त कहां हैं?
'संजू' की जिंदगी में अहम हैं ये 7 किरदार, फिल्म में ऐसा है लुक
संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि संजय दत्त की फिल्म ‘टोरबाज’ का फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ‘संजय दत्त ने किर्गिस्तान में टोरबाज का मेजर शेड्यूल पूरा कर लिया है. 30 दिन का ये शेड्यूल काफी खतरनाक मौसम के बीच पूरा किया गया है.
Sanjay Dutt completes major schedule of #Torbaaz in Kyrgyzstan… The 30-day shoot was held amidst tough weather conditions... Costars Rahul Dev, Nargis Fakhri and Rahul Mittra... Directed by Girish Malik... Raju Chadha presentation. pic.twitter.com/4OZA1nh6vn
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2018
बता दें जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त की अभी तक केवल एक ही फिल्म ‘भूमि’ रिलीज हुई है, एक्टर इन दिनों किर्गिस्तान में फिल्म का की शूटिंग में काफी बिजी नजर आ रहे हैं.
टोरबाज’ को गिरीश मलिक ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में संजय दत्त सैन्य अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे. ‘टोरबाज’ अफगानिस्तान की कहानी कहती नजर आएगी. यह फिल्म अफगानिस्तान में बच्चों के आत्मघाती हमलावर बनाए जाने की कहानी बताएगी.