संजय दत्त ने अपनी बायोपिक फिल्म संजू रिलीज होने के बाद इंडिया टुडे टेलीविजन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ड्रग्स से अपनी जंग के बारे में बताया.
जब संजय से पूछा गया कि क्या उन्होंने सच में वे सभी ड्रग्स लिए हैं जिसका जिक्र फिल्म में है? इस पर वे कहते हैं, ''ड्रग्स की लत एक बीमारी है, जिसका इलाज नहीं हो सकता. आज, अगर मैं ये सोचूंगा कि एक जॉइंट लूं तो मैं खत्म हो जाऊंगा. शुरूआत के 5-6 महीनों में जब मुझे बहुत तलब होती थी तो मैं अपना माइंड जिम की तरफ डाइवर्ट कर लेता था. इसके बाद मैंने शरीर के साथ अच्छा महसूस करना शुरू किया. ''
'संजू' देखने के बाद भावुक हुए संजय दत्त, 20 मिनट तक रोते रहे
क्या संजय ने बॉडी बनाने के लिए steroids लिए?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बॉडी बनाने के लिए steroids लिए थे? एक्टर ने जवाब में कहा, ''उन दिनों steroids जैसा कुछ नहीं होता था. सब कुछ डाइट होती थी. फिर प्रोटीन पाउडर आए और अब steroids. लोग सोचते थे कि मैं ड्रग्स पर था. इसलिए उन्होंने कहना शुरू किया ते इसकी बॉडी अच्छी है और ये तभी संभव है जब आप ड्रग्स लेते हो.''
अस्पताल में स्मोकिंग करने का पछतावा- संजय
मां नरगिस के हॉस्पिटल रुम में स्मोक करने पर संजय दत्त ने कहा, ''मैं इस बात के लिए खुद को सालों तक माफ नहीं कर पाया. ये एक सीख थी. मैं चाहता हूं कि यंग जनरेशन को पता चले कि ड्रग्स आपके साथ क्या कर सकता है.''
संजय बोले-कोई छवि बदलने के लिए 25-30 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा
'संजू' देखने के बाद 20 मिनट तक रोता रहा- संजय
उन्होंने कहा, ''अपनी जर्नी को मूवी के जरिए दोबारा से देखना मेरे लिए मुश्किल था. मैंने काफी देर तक अपने इमोशन को कंट्रोल किया. जब मूवी खत्म हुई तो मैं खुद को रोक नहीं पाया. मैं बहुत रोया. मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये मेरी बायोपिक है. मैं फिल्म खत्म होने के बाद विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी के गले लगकर 20 मिनट तक खूब रोया.''
क्या था भारत से भेजे उन टेप में, जिसे सुनकर बदल गई संजू की जिंदगी
इमेज मेकओवर के लिए कोई 30-40 करोड़ नहीं खर्च करेगा
संजय दत्त ने उन आरोपों के जवाब भी दिए, जिनमें कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने उनकी छवि बदलने के लिए संजू बनाई. संजय दत्त ने कहा कि ''कोई किसी की छवि बदलने के लिए 30-40 करोड़ रुपए खर्च नहीं करेगा. मैंने सच्चाई बताई है, जिसे भारत ने स्वीकारा है. लोगों ने मेरी जिंदगी की गलतियों से सीखा है.''
मैंने सही नहीं किया, पर जो किया उतना भुगत चुका हूं: संजय दत्त
अपने किए का भुगत चुका हूं: संजय दत्त
संजय दत्त ने कबूल किया कि AK-56 को अपने पास रखना भूल थी. जब संजय दत्त से पूछा गया कि राइफल को पास रखते हुए उनके जहन में क्या चल रहा था और उन्हें क्यों असॉल्ट राइफल की जरूरत महसूस हुई थी, तो उन्होंने कहा, 'ये गलती थी. मैं ये नहीं कह रहा कि मैंने सही काम किया था. मैं अपने किए का भुगत चुका हूं.'