scorecardresearch
 

संजय दत्त की अगली फिल्म का खुलासा, इमोशनल ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर

संजय दत्त फिल्म 'भूमि' में नजर आएंगे. इस फिल्म में ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं साथ ही इसे भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमंग मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

अभिनेता संजय दत्त लगता है अपने दोस्त अजय देवगन की राह पर चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले अजय देवगन की बाप-बेटी के इमोशनल रिश्ते पर बनी फिल्म 'शिवाय' रिलीज हुई थी और अब संजय दत्त की अगली फिल्म भी कुछ ऐसे ही विषय से प्रेरित नजर आती है.

संजय दत्त, निर्माता निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' में काम करने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग अगले साल फरवरी के महीने में शुरू हो जाएगी. फिल्म की कहानी एक बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म से जुड़ते हुए संजय दत्त ने कहा , 'मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जो डिफरेंट होने के साथ साथ पावरफुल भी हो. फिल्म 'भूमि' भी ऐसी ही पिता-बेटी के बीच की एक इमोशनल कहानी है.'

Advertisement

वैसे जेल से अपनी सजा काटकर रिहा हुए संजय दत्त इन दिनों काफी सोच समझकर ही स्क्रिप्ट्स का चयन कर रहे हैं. जिनमें से विधु विनोद चोपड़ा, और सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों में वो एक्टिंग कर रहे हैं तो वहीं मराठी और हिंदी की कई फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.

'भूमि' फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं साथ ही इसे भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमंग मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की फीमेल लीड के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. इस फिल्म की शूटिंग आगरा में शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement