बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी सजा पूरी करने के बाद गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की यरवदा जेल से रिहा हो गए हैं. उन्होंने मुंबई सीरियल बम विस्फोट मामले में अपनी बाकी बची 42 महीने की सजा पूरी कर ली है. संजय दत्त की रिहाई को लेकर बॉलीवुड में खुशी की लहर है.
शक्ति कपूर ने ट्वीट किेया, 'तुम असली रॉकस्टार हो, बहुत प्यार तुम्हें .'
Just saw sanju out of d jail. He saluted d jail and looked every inch in peace. Sanju u r d real rock star. Lv u sanju
— Shakti Kapoor (@ShaktiKapoor16) February 25, 2016
राज कुंद्रा ने ट्वीट किया, 'भाई के लिए बेहद खुश. संजय दत्त आखिरकार एक फ्री मैन हैं.'
So happy my brother @duttsanjay is finally a free man!! Family time and time to catch up on lost time!! Renewed recharged and ready 😇🙏
— Raj Kundra (@TheRajKundra) February 25, 2016
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'वेलकम बैक संजय दत्त, अब कुछ यादगार फिल्में साथ होंगी.'
Welcome back to the grind! Make some memorable movies now! pic.twitter.com/xjubwdlPGG
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2016
साजिद खान ने ट्वीट किया, 'परिवार, फैन्स, दोस्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, घर वापसी का वेलकम'
The ordeal is over..debt to society has been paid...family,friends,fans have waited for this day..WELCOME HOME BABA! pic.twitter.com/0KGJIFEa0w
— Sajid Khan (@SimplySajidK) February 25, 2016
वहीं फिल्म 'अलीगढ़' के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान मनोज वाजपेयी ने कहा, इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.
राजकुमार राव ने कहा, 'यह बहुत अच्छी खबर है. मैं बहुत खुश हूं कि वह वापस आ रहे हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. उन्होंने सम्मान के साथ अपनी सजा पूरी की, मानसिक तनाव भी अब खत्म हो गया है. वह अच्छे इंसान हैं.'