कुछ दिन पहले संजय दत्त ने मां नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. अब संजय ने पिता सुनील दत्त की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. संजय ने अपने इंस्टाग्राम पिता सुनील दत्त की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में पिता के साथ संजय और उनकी बहन नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''हैपी बर्थडे डैड. आई मिस यू.''
संजय ने पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर आईएएनएस से बात की. उन्होंने कहा, ''आज मैं जो कुछ भी हूं पिता की वजह से हूं. वह मेरे प्रेरणास्रोत हैं और मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं. वह हमेशा मेरे साथ हैं. काश आज वे मुझे एक आजाद इंसान और इस खूबसूरत परिवार को देख पाते. उन्हें मुझ पर गर्व होता.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A new addition to the family! Thank you Nasir & #Landrover_ModiMotors 🙏
बता दें कि सुनील दत्त ने एक बेहतरीन एक्टर थे. उन्होंने 50 के दशक से लेकर साल 2000 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. उन्हें मदर इंडिया, सुजाता, वक्त और पड़ोसन जैसी फिल्मों के लिए उन्हें याद किया जाता है. सुनील ने बेटे संजय के साथ राज कुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसमें सुनील ने संजय के पिता का किरदार निभाया था.
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके अलावा पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी.