संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' की बहुत तारीफ हो रही है. 29 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अपनी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने की इजाजत देने के लिए संजय ने भी करोड़ों की फीस ली है.
एक अखबार की खबर के मुताबिक संजय ने इस फिल्म के लिए 9-10 करोड़ रुपये और फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा लिया है.
रणबीर को संजू बनाने में 6 घंटे चला मेकअप 30 सेकंड में होता था खारिज
संजय की बायोपिक के बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इंडिया टुडे टीवी को बताया था- 'हम अच्छी कहानियों की तलाश में रहते हैं. अच्छे कंटेंट के लालच ने हमें इस कहानी तक पहुंचाया.'
Sanju के 'कमली' ने लिखा इमोशनल पोस्ट, ऐसा था दोनों का याराना
'संजू' में रणबीर कपूर संजय दत्त के रोल में हैं. उनके साथ परेश रावल, विक्की कौशल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी हैं.
फिल्म में रणबीर और विक्की की एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है. विक्की फिल्म में संजय दत्त के दोस्त परेश घिलानी के रोल में हैं. वहीं, परेश रावल ने सुनील दत्त का, मनीषा कोइराला ने नरगिस का, दिया मिर्जा ने मान्यता दत्त का रोल निभाया है.