राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर्स में तो शुमार हैं ही, उन्हें संजय दत्त का काफी करीबी भी समझा जाता है. 1993 बम धमाकों में नाम आने के बाद राजकुमार हिरानी काफी हद तक संजय को मुन्नाभाई फिल्मों के साथ एक जबरदस्त इमेज मेकओवर दे चुके थे. इसके बाद उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक बनाई जिसे कई क्रिटिक्स ने संजय दत्त की छवि दुरुस्त करने का प्रोपेगैंडा तक कहा गया लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि दोनों एक दूसरे के बेहद खास दोस्त हैं. संजय ने हाल ही में हिरानी पर लगे आरोपों पर अपनी बात रखी है.
संजय दत्त ने राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में साफ किया कि वे राजकुमार हिरानी पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं करते हैं. संजय से पूछा गया कि मुन्नाभाई पार्ट 3 की शूटिंग जल्द शुरु होने जा रही है इस पर संजय ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि मुन्नाभाई फिल्म के साथ क्या चल रहा है. आखिरी बार जब मैं राजकुमार हिरानी से मिला था तो उन्होंने मुझे कहा था कि ये फिल्म 110 प्रतिशत बनने जा रही है और विधु विनोद चोपड़ा ने भी ऐसा ही कहा था लेकिन फिर ये भी है कि जब तक स्क्रिप्ट तैयार नहीं हो जाएगी तब तक वे इसे नहीं ही बनाएंगे.'
संजय से पूछा गया कि क्या हिरानी पर लगे मीटू आरोपों के बाद भी मुन्नाभाई 3 को हिरानी बनाने जा रहे हैं, इस पर संजय ने कहा कि मैं राजू पर लगे आरोपों को बेबुनियाद मानता हूं. मैं उनके साथ कई फिल्मों में कई साल काम किया है. मुझे नहीं पता कि वे महिला क्यों ऐसे आरोप लगा रही हैं क्योंकि किसी को भी इन आरोपों का सेंस समझ नहीं आ रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
Picture perfect beginning of 2019! Happy New Year wishes to you all. #HappyNewYear2019
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, अगर आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो आपको एफआईआर करानी चाहिए फिर इसके बाद एक पूरा तरीका होता है क्योंकि राजू हिरानी जैसे शख्स पर इस तरह के आरोप मुझे तो बिल्कुल विश्वास नहीं होता है. गौरतलब है कि हफपोस्ट इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म संजू की शूटिंग के दौरान एक फीमेल अस्टिंटेंट ने हिरानी के साथ काम किया था. इस महिला ने आरोप लगाए थे कि हिरानी ने मार्च से लेकर सितंबर 2018 तक उनका यौन उत्पीड़न किया.