फिल्म अभिनेता संजय दत्त इन दिनों आगरा में है और अपनी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में काफी व्यस्त है. इस दौरान संजय आगरा में घूम फिर भी रहे है और खासकर ताजमहल.
जी हां, संजय दत्त ताज के आसपास भी शूट कर रहे है और जब भी उन्हें समय मिलता है वो ताज की खूबसूरती देखने
चले जाते है और ना सिर्फ ताज को देखते है बल्कि उसकी तस्वीर भी उतारते है.
हाल ही में संजय दत्त ने अपने मोबाइल फोन और डीएसएलआर कैमरे से ताजमहल की कुछ चुनिंदा तस्वीरें उतारी. शूटिंग के बीच ही संजय ने एक यूनिक स्पॉट चुना और ताज की खुबसुरती को अपने कैमरे के जरिए उतारने लगे. संजय दत्त को फोटोग्राफी का बेहद शौक है और ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि संजय फोटोग्राफी का अच्छा सेंस भी है.