scorecardresearch
 

41 साल बाद कव्वाली करेंगे संजय दत्त जंजीर में

संजय दत्त वह काम करने दोबारा जा रहे हैं जो उन्होंने लगभग चार दशक पहले किया था. रॉकी फिल्म में नजर आने से पहले वे 1972 की फिल्म रेशमा और शेरा में एक कव्वाली में दिखे थे और अब वे जंजीर में भी एक कव्वाली सिंक्वेंस में हैं.

Advertisement
X
जंजीर में कव्वाली करते संजय दत्त
जंजीर में कव्वाली करते संजय दत्त

संजय दत्त इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म जंजीर में वह काम दोबारा करने जा रहे हैं जो उन्होंने लगभग चार दशक पहले किया था. अपनी पहली फिल्म रॉकी में बतौर हीरो आने से पहले संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा में नजर आ चुके थे.

Advertisement

1972 की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, वहीदा रहमान और राखी थीं और संजू बाबा कव्वाली सिंगर के रोल में थे. इस बात को 41 साल गुजर चुके हैं और उनके नाम 150 फिल्में जुड़ चुकी हैं. लेकिन वे एक बार फिर कव्वाली में नजर आएंगे. फिल्म का नाम है जंजीर.

संजू बाबा फिल्म में शेरखान का किरदार निभा रहे हैं. ऑडियंस उनके शेरखान के लुक को काफी सराह रहे हैं. वे “खोचे पठान की जुबान” गीत में कव्वाली सिक्वेंस कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया मानते हैं कि यह संजय का यादगार रोल बनने वाला है. बेशक अपूर्व का कहना सही हो सकता है लेकिन यह बात तो 6 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी.

Advertisement
Advertisement