scorecardresearch
 

साकी साकी के रीमेक से नाखुश थीं कोएना मित्रा, अब आया संजय दत्त का बयान

बॉलीवुड मे पिछले कुछ समय से बीते दौर के सुपरहिट गानों को रीमेक करने का चलन बढ़ा है. इस ट्रेंड से कई फैंस काफी खुश हैं वही कई फैंस, म्यूजिक प्रोड्यूसर्स और सिंगर्स ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड के सपोर्ट में नहीं हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त, फिल्म मुसाफिर
संजय दत्त, फिल्म मुसाफिर

Advertisement

बॉलीवुड मे पिछले कुछ समय से बीते दौर के सुपरहिट गानों को रीमेक करने का चलन बढ़ा है. इस ट्रेंड से कई फैंस काफी खुश हैं वही कई फैंस, म्यूजिक प्रोड्यूसर्स और सिंगर्स ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड के सपोर्ट में नहीं हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में भी एक लोकप्रिय गाने को रिक्रिएट किया गया है और ये गाना कई कारणों से सुर्खियों में भी है.  

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म बाटला हाउस में संजय दत्त की फिल्म मुसाफिर का गाना साकी साकी रिक्रिएट किया गया है. फिल्म मुसाफिर के ओरिजिनल ट्रैक साकी साकी में कोएना मित्रा ने आयटम नंबर किया था, वहीं इस गाने के रीमेक में नोरा फतेही नज़र आएंगी. कोएना मित्रा ने जब इस गाने का रीमेक सुना था तो उन्हें काफी निराशा हुई थी. हाल ही में संजय दत्त ने भी इस सॉन्ग को लेकर अपनी राय रखी.

Advertisement

संजय दत्त ने सामान्य प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अच्छा है. इस सॉन्ग को दोबारा बनाया जा रहा है, इससे साफ होता है कि ये सॉन्ग काफी लोकप्रिय है. सो ये एक अच्छी बात है.

View this post on Instagram

Grateful & proud to be blessed with these beautiful children who give my life so much meaning & purpose ♥ Everyday I try to be as good a father to them as my Dad was to me! #ProudDad #FathersDay

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

बताते चलें कि कोएना मित्रा ने कुछ समय पहले ही इस गाने के रीमेक पर नाखुशी जताई थी. कोएना ने ट्विटर पर लिखा था, "मुसाफिर के सॉन्ग साकी साकी को दोबारा रिक्रिएट किया जा रहा है. सुखविंदर, सुनिधि, विशाल-शेखर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त था. मुझे नया वर्जन अच्छा नहीं लगा. ये खराब है. इस सॉन्ग ने कई ब्लॉकबस्टर सॉन्ग्स को पछाड़ दिया था. आखिर क्यों बाटला हाउस, आखिर क्यों? नोरा एक बेहतरीन डांसर है. मैं उम्मीद करती हूं कि वे हमारी लाज रख लेंगी."

बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ ही फिल्म में मृणाल ठाकुर भी नज़र आएंगी. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और प्रभास की फिल्म साहो की टक्कर होने जा रही है. इससे पहले भी जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार गोल्ड और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों के साथ एक दूसरे का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कर चुके हैं और दोनों ही फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने में कामयाब रही थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement