जेल से बाहर आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म 'भूमि' के लिए 15 फरवरी से शूट शुरू करेंगे.
फिल्म में संजय के साथ अदिति राव हैदरी होंगी जो उनकी बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म को उमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ इससे पहले 'मैरी कॉम' बनाई है.
संजय दत्त ने शराब के नशे में रणबीर कपूर से कहा, क्या सोच के तुमने 'बर्फी' फिल्म की
ताजनगरी में शूट
इस फिल्म की शूटिंग ताजनगरी आगरा में शुरू होगी. ये पहला मौका होगा जब बॉलीवुड का ये दिग्गज अभिनेता चार साल बाद
कैमरा फेस करेगा. बता दें कि यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होनी है.
मनीषा बनेंगी 'संजय दत्त' की मम्मी, इस फिल्म में मिला रोल
पीके थी पिछली फिल्म
संजय दत्त ने जेल जाने से पहले आमिर खान के साथ 'पीके' फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने भैरो सिंह का
किरदार निभाया था. उन पर एक गाना भी फिल्माया गया था.
संजय दत्त की बायोपिक में अनुष्का की एंट्री..
क्यों गए थे जेल
1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में संजय दत्त पर टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत केस चले. टाडा के आरोपों से संजय
बरी हो गए थे लेकिन आर्म्स एक्त के तहत उन्हें कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई थी.