कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमाम इंडस्ट्रीज को प्रभावित होना पड़ा है. खेल से लेकर बिजनेस और मनोरंजन जगत तक इसकी मार झेल रहे हैं. ऐसे में तमाम लोग ऐसे हैं जो रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ऐसे लोगों की आगे बढ़कर मदद करने का फैसला किया है. अब तक आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन और सलमान खान जैसे सितारे मदद का हाथ बढ़ा चुके हैं और अब संजय दत्त ने एक नया ऐलान कर दिया है.
संजय दत्त ने 1000 लोगों के खाने का बंदोबस्त करने का इंतजाम किया है जो रोजी रोटी नहीं कमा पा रहे हैं. मालूम हो कि संजय पहले से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में संजय दत्त ने कहा, "ये पूरे देश के लिए सबसे भयानक समय है. हर कोई अपनी तरह से एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है. चाहे फिर वो अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग करने के जरिए ही क्यों न हो."
View this post on Instagram
संजय दत्त ने कहा कि मैं बस अपनी तरह से अपना योगदान करने की कोशिश कर रहा हूं. संजय ने सावरकर शेल्टर्स के साथ हाथ मिलाया है. वह कोशिश कर रहे हैं कि ये शेल्टर्स बोरीवली से लेकर बांद्रा तक के इलाकों को कवर करें. उन्होंने कहा, "सावरकर शेल्टर्स इस प्लान में रीड़ की हड्डी साबित हुआ है. उन्होंने बहुत मेहनत की है और इसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं. मुझे लगता है कि एक दूसरे की मदद करके हम जल्द वापस अपनी पुरानी जिंदगियों में लौट सकते हैं."
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
ठप्प हुई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
न तो फिल्में बन रही हैं औ ना ही टीवी शोज की शूटिंग हो रही है. सभी कलाकार अपने घरों में खाली बैठने को मजबूर हैं. ऐसे में सभी कुछ नया सीखने या अपने घर परिवार के साथ वक्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं. फैन्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पसंदीदा सेलेब्स के साथ टच में बने हुए हैं.