अभिनेता संजय दत्त के फैन्स एक बार फिर उन्हें डांस करते देखेंगे. पुणे के यरवदा जेल में बंद संजय किसी फिल्म में नहीं नाचेंगे बल्कि जेल के साथियों के साथ एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए नाचेंगे.
यह रंगारंग कार्यक्रम जेल में बंद कैदियों के वेलफेयर के लिए आयोजित होता है. कार्यक्रम 26 सितंबर को बालगंधर्व बालमंदिर में होगा. इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और गृहराज्य मंत्री आरआर पाटिल भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे. कार्यक्रम की तैयारी, स्क्रिप्ट और निर्देशन कैदी ही करेंगे और संजय दत्त ने इसमें शामिल होने की इच्छा खुद जाहिर की है.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की संस्कृति को आज के आधुनिक समय के साथ जोड़कर दिखाया जाएगा. संजय दत्त इस कार्यक्रम में हिंदी और मराठी फिल्मों के प्रचलित गानों में डांस दिखाएंगे. संजय दत्त जेल में कैदी नंबर 16656 के तौर पर जाने जाते हैं. यही नहीं वह जेल में पेपर बैग बनाते हैं जो कि शहर के मॉल और बूटीक में बांटे जाते हैं.