scorecardresearch
 

अपने जन्मदिन पर प्रस्थानम का टीजर रिलीज करेंगे संजय दत्त? ऐसा है प्लान

संजय दत्त इस साल अपना 60वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं. जन्मदिन पर संजय अपने फैंस को भी खास तोहफा देने वाले हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

एक्टर संजय दत्त इस साल अपना 60वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं. अपने जन्मदिन पर संजय फैंस को भी तोहफा देने वाले हैं. मिड डे की खबर की माने तो संजय अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म प्रस्थानम का टीजर अपने जन्मदिन यानी 29 जुलाई के दिन रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. ये तेलुगू की क्लासिक फिल्म प्रस्थानम का रीमेक है.

फिल्म प्रस्थानम का टीजर मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जाएगा. इस इवेंट पर संजय जन्मदिन का केक भी काटेंगे. संजय के करीबी सूत्र ने बताया,  ''भले ही ये संजय का लैंडमार्क जन्मदिन है, वो इसे चमक-धमक के साथ पार्टी करके नहीं मनाना चाहते. वो अपने फैंस के साथ  मनाना चाहते थे. क्योंकि फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर तैयार है तो उन्होंने इसे दर्शकों को दिखाने का फैसला किया.''

Advertisement

View this post on Instagram

A legacy based on power, greed, love & human fallacies! #Prasthanam releasing on 20th September 2019 @sanjayduttsproductions #DevaKatta @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @amyradastur93 @alifazal9 @maanayata @sandy_bhargava @satyajeetdubey @nh_studioz #NarendraHirawat @prasthanamfilm @abhijitchawathe @nutcase19 @lovel.arora

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

बता दें कि फिल्म प्रस्थानम साल 2010 में आई इसी नाम की तेलुगू फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल आदि अहम भूमिका में हैं. ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा ही इस रीमेक फिल्म को बना रहे हैं.

संजय दत्त का जन्मदिन उनके पाली हिल वाले घर पर एक छोटे डिनर से खत्म होगा, जिसे उनकी पत्नी मान्यता होस्ट कर रही हैं. सूत्र ने बताया, ''मान्यता को पता है कि संजय को अपने करीबियों के साथ वक्त बिताना पसंद है. वो परिवार वालों और दोस्तों के लिए डिनर होस्ट करेंगी.'

बता दें कि संजय की फिल्म प्रस्थानम की रिलीजिंग डेट 20 सितंबर को तय गई है.

Advertisement
Advertisement