अभिनेता संजय दत्त जल्द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले है और इस कड़ी में अब संजय दत्त फिल्म 'भूमि' के बाद एक और नई फिल्म करेंगे. इस नई फिल्म का नाम है मलंग.
दरअसल फिल्म 'भूमि' में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके आरम्भ सिंह फिल्म 'मलंग' का निर्देशन करेंगे और ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी. संजय दत्त अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूजी है लेकिन 'मलंग' में नए डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए वो इसलिए तैयार हुए, क्योंकि इस फिल्म में उन्हें उनका किरदार काफी स्ट्रांग लगा.
संजय दत्त फिर बनेंगे गैंगस्टर, इस फिल्म के तीसरे पार्ट में आएंगे नजर
संजय दत्त की इस फिल्म के बारे में ट्रेड एनालिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को जानकारी दी. उन्होंने लिखा है, 'संजय दत्त 'मलंग' नाम की एक लव-स्टोरी करने को तैयार हैं. फिल्म को भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमांग कुमार प्रोड्यूसर करेंगे और आरम्भ सिंह इसको डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग इस साल दिसम्बर से शुरू होगी.'
संजय दत्त के साथ-साथ फिल्म 'मलंग' की पूरी टीम काफी एक्ससाइटेड है और जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहती है. टी सीरीज इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और फिल्म की शूटिंग साल 2017 के दिसंबर महीने तक शुरू की जाएगी.