पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने एक बार फिर पैरोल मांगी है. 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में अवैध हथियार रखने के दोषी करार संजय दत्त ने इस बार 14 दिन की पैरोल के लिए अर्जी लगाई है. हालांकि, जेल प्रशासन ने अभी तक उनकी पैरोल पर कोई फैसला नहीं लिया है.
संजय दत्त को जेल में अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन वह कई बार पैरोल ले चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने करीब एक महीने की पैरोल ली थी, जिसे बाद में एक महीना और बढ़ा दिया गया था. उस वक्त संजय की पैरोल को लेकर काफी विवाद हो गया था. महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री आर. आर पाटिल को तब जांच तक के आदेश देने पड़े थे.
वैसे यह खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि संजय दत्त ने इस बार किस आधार पर पैरोल मांगी है. कानून के जानकारों का मानना है कि संजय को पैरोल मिलना बेहद कठिन लग रहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने आदेश दिया था कि अब किसी भी कैदी को साल में एक बार से ज्यादा परोल नहीं दी जाएगी. कोर्ट ने यह फैसला वीआईपी कैदियों को लेकर जेल प्रशासन के नर्म रवैये को देखते हुए सुनाया था.