बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 52वें बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म का टीजर रिलीज कर खलबली मचा दी है. अगले साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम है "पृथ्वीराज" और इसमें अक्षय पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते नजर आएंगे.
टीजर वीडियो के वायरल होने के बाद अब अगली खबर ये निकल कर सामने आ रही है फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त से भिड़ते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार दिग्गज एक्टर संजय दत्त से भिड़ते नजर आएंगे. संभव है कि संजय दत्त मोहम्मद गोरी का किरदार निभाएं. क्योंकि पृथ्वीराज चौहान ने तराइन में मोहम्मद होरी से जंग लड़ी थी. जयचंद ने गोरी का साथ दिया था.
यदि ऐसा होता है कि ये जाहिर तौर पर फैन्स के लिए एक जबरदस्त फाइट सीक्वेंस होगा. फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
वायरल हो रही खबरों की मानें तो संजय दत्त फिल्म के लिए कई लुक टेस्ट देकर फाइनल किए जा चुके हैं वहीं संजय दत्त के नाम पर अभी ब्रेनस्ट्रॉमिंग जारी है. बता दें कि अक्षय कुमार की इसी फिल्म से निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी बड़ी वापसी करने जा रहे हैं. मोहल्ला अस्सी, जेड प्लस और पिंजर जैसी फिल्मों और चाणक्य जैसे सीरियल बना चुके चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म के निर्देशक और राइटर दोनों हैं.It's @akshaykumar v/s @duttsanjay in #PrithvirajChauhan. #Akshay has already undergone several look tests for the film, and an official announcement about the film shall follow soon. Movie on floors this year itself. #YRF production, directed by Chandra Prakash Dwivedi.
— Himesh (@HimeshMankad) September 6, 2019
Elated to share about my 1st historical film on my birthday!Humbled to have the opportunity to play a hero I look up to for his valor & values- Samrat Prithviraj Chauhan in one of my biggest films #Prithviraj.
Producer @yrf,director #DrChandraprakashDwivedi, releasing Diwali 2020 pic.twitter.com/Q2nD5KE3KR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2019
दिवाली पर कंगना से भिड़ेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म के साथ होने जा रहे क्लैश की बात करें तो ये फिल्म सीधे कंगना रनौत की धाकड़ से टकराने वाली है. कंगना की धाकड़ का भी टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और इस फिल्म में कंगना का डेडली अवतार नजर आने वाला है. दोनों ही अपने आप में बड़ी फिल्में हैं और जहां तक अक्षय की फिल्मों का सवाल है तो उनकी अगले साल के लिए कई फिल्में प्रस्तावित हैं.