1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट मामले में अपने घर में हथियार रखने के दोषी अभिनेता संजय दत्त जेल जाने से पहले ही अपनी अधूरी फिल्में ‘जंजीर‘, ‘पुलिसगिरी’ और ‘पी.के.’ को पूरा कर लेंगे.
पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को अवैध रूप से हथियार रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी करार करते हुए पांच साल के कैद की सजा सुनाई थी. 53 साल के संजय दत्त इस मामले में पहले भी 18 महीने जेल में बिता चुके हैं.
सीबीआई की टाडा अदालत ने ‘मुन्नाभाई’ को एक अवैध 9 एमएम की पिस्तौल और एके-56 रायफल को रखने का दोषी माना था. संजय दत्त को सजा के ऐलान के बाद उन्होंने पाली हिल स्थित बंगले पर फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की और उन्हें फिल्मों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
संजय दत्त के एक दोस्त ने कहा, ‘हां, संजू तीन दिनों में फिल्म ‘जंजीर’, सात दिनों में ‘पी.के.’ और 17 दिनों में ‘पुलिसगिरी’ को पूरा कर लेंगे. कोर्ट में अपनी सुनवाई वाले दिन ही संजय ने फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से कहा था कि बॉस जल्द ही अपनी फिल्में पूरी कर लेते, पता नहीं आगे क्या होगा.’ सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को जेल जाने के लिए चार हफ्तों का समय दिया है.
एक सूत्र ने कहा, ‘सुनवाई वाले दिन संजू बहुत परेशान थे, पूरे दिन हम चिंता में चारों ओर चक्कर लगाते रहे. हमने उसके घर का माहौल बहुत संभाल कर रखा हुआ था. मेहमान लगातार आते ही जा रहे थे, उस समय वहां संजू के दोस्त रणबीर कपूर, विद्या बालन और फरहान अख्तर भी मौजूद थे.’
उन्होंने कहा कि फैसले वाले दिन से संजय की पत्नी मान्यता बहुत दुखी हैं. इस फैसले के बाद संजू के परिवार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. उनके प्रशंसक और दोस्त बस यही आशा कर रहे हैं कि जल्द ही कोई चमत्कार हो जाए और संजू इस सजा से बरी हो जाए.
'जंजीर' की डबिंग इसी हफ्ते शुरू करेंगे ‘मुन्नाभाई’
फिल्म निर्देशक अपूर्व लखिया ने जानकारी दी कि संजय दत्त गुरुवार से फिल्म 'जंजीर' के रीमेक के लिए डबिंग शुरू करेंगे. लखिया ने बताया कि उन्हें फिल्म को पूरा करने में संजय के साथ तीन दिन लगेंगे. यह फिल्म 1973 में बनी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ की रीमेक है.
संजय मूल फिल्म में प्राण द्वारा निभाए गए शेर खान की भूमिका निभा रहे हैं और मियामी से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की वापसी के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. प्रियंका फिल्म की तेलगू तथा हिंदी दोनों संस्करणों में तेलगू अभिनेता रामचरण के साथ मुख्य किरदार में हैं.