निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार नए साल में संजय दत्त के साथ 'टोटल धमाल' फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इंद्र कुमार इससे पहले 2007 में धमाल और 2011 में डबल धमाल बना चुके हैं. दोनों ही फिल्में सुपर हिट रही थीं.
पिछली दोनों ही फिल्मों की कास्ट इस पार्ट में भी रहेगी. संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशिकी चौधरी होंगे. फिल्म 2018 में रिलीज होगी. वैसे तो संजय दत्त हर किस्म की फिल्में करते हैं, लेकिन कॉमेडी उनके दिल के बेहद करीब है.
'टोटल धमाल' के अलावा मुन्ना भाई का सीक्वल भी आने वाला है. हालांकि जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमी' है जो इमोशनल एक्शन ड्रामा है. इसके निर्देशक उमंग कुमार हैं जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरी कॉम और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सरबजीत बनाई थी.