बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी बैक-टू-बैक फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं. संजय दत्त बिजी शेड्यूल के बीच अपने परिवार के लिए भी बराबर समय निकालते हैं. संजय दत्त ने अपने बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी है.
संजय दत्त ने अपने दोनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे लिए अपने प्यारे बच्चों के साथ समय बिताने से खुशी का पल कोई और नहीं होता, शहरान और इकरा हैप्पी बर्थडे.
View this post on Instagram
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी है. मान्यता दत्त ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शहरान इकरा को हग कर रहा है. दोनों केक काटने के लिए तैयार हैं. मान्यता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बच्चों... ईश्वर आपको हमेशा मेरा आशीर्वाद देता रहे.
मान्यता और संजय दत्त ने साल 2008 में शादी की थी. दोनों ट्विन्स का जन्म 2010 में हुआ था. इससे पहले संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से शादी की थी. ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से 1996 में मौत हो गई थी. संजय दत्त की ऋचा शर्मा से एक बेटी भी है. संजय दत्त की बेटी का नाम त्रिशाला है और वह अपनी मां के निधन के बाद से अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रह रही है. त्रिशाला अक्सर संजय दत्त के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. त्रिशाला ने कुछ दिन बताया था कि उनके अपने पिता संजय दत्त से अभी भी अच्छे संबंध हैं.