संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आएंगे. दोनों 22 साल बाद दोबारा साथ काम कर रहे हैं. संजय ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों अपने बच्चों को लेकर बात करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने माधुरी के साथ 2 दशक बाद काम करने को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा- ''इतने सालों बाद हमें एक साथ काम करने का मौका मिला. यह एक अच्छा अनुभव था. माधुरी शुरू से ही एक सशक्त एक्ट्रेस रही हैं. समय के साथ उनकी आदकारी और निखर गई है. ''
इंटरव्यू के दौरान जब संजय दत्त से पूछा गया कि वे और माधुरी साथ काम करने के दौरान किस विषय पर बात करते थे तो उन्होंने जवाब में कहा- बच्चों के बारे में. उन्होंने कहा हम बच्चों की स्कूलिंग और फैमिली के बारे में बात करते थे. बता दें कि संजय दत्त फिल्म में बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है, इसके पीछे वजह है फिल्म में उनका किरदार. फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम बलराज चौधरी है. दिलचस्प बात यह है कि ये नाम संजय दत्त के पिता सुनील दत्त से जुड़ा हुआ है. दरअसल सुनील दत्त का रियल नाम बलराज दत्त है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें संजय और माधुरी के अलावा वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू नजर आने वाले हैं. कलंक फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. फिल्म की कहानी प्यार और बदले की है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.