scorecardresearch
 

कलंक को लेकर भावुक हैं संजय दत्त, किरदार से है एक खास कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म कलंक में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म संजय दत्त के लिए बहुत खास है, इसके पीछे वजह है फिल्म में उनका किरदार. अपने इस किरदार को लेकर संजय दत्त भावुक भी हैं.

Advertisement
X
सुनील दत्त-नरग‍िस के साथ संजय दत्त PHOTO: इंस्टाग्राम
सुनील दत्त-नरग‍िस के साथ संजय दत्त PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म कलंक में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म संजय दत्त के लिए बहुत खास है, इसके पीछे वजह है फिल्म में उनका किरदार. अपने इस किरदार को लेकर संजय दत्त भावुक भी हैं. फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम है बलराज चौधरी. ये नाम संजय दत्त के प‍िता एक्टर सुनील दत्त से जुड़ा है. दरअसल, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुनील दत्त का र‍ियल नाम बलराज दत्त है.

संजय दत्त अपने प‍िता सुनील दत्त से बहुत गहरा नाता रखते हैं. सुनील दत्त हमेशा संजय के साथ अच्छे और बुरे हर दौर में खड़े रहे. जब संजय दत्त को कलंक फिल्म में बलराज चौधरी का किरदार न‍िभाने को मिला तो उनके लिए इस फिल्म से इमोशनल कनेक्ट होना जाह‍िर सी बात है. संजय दत्त को जब भी शूट‍िंग सेट पर बलराज नाम से पुकारा जाता, वो ये सुनकर बहुत खुश होते थे. संजय ने जहा भी कि ये फिल्म जीवनभर पिता की वजह से उनके लिए बहुत खास है.

Advertisement

View this post on Instagram

Wish you could see me as a free man. Love you... Miss you

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

He lives in me... Happy Birthday Dad!

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

Humbled to play a magnificent character in this magnum opus. Here’s Balraj! #MenOfKalank #Kalank @adityaroykapur @varundvn @aliaabhatt @aslisona @madhuridixitnene @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorva1972 @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

संजय ने इस फिल्म के लिए अपना लुक को बाल्ड रखा है. फिल्म 17 अप्रैल को र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं. संजय और माधुरी की जोड़ी तकरीबन 22 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है.

कलंक फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल को र‍िलीज किया गया है. फिल्म की कहानी प्यार और बदले की है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी स‍िन्हा, आद‍ित्य कपूर अहम किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement