scorecardresearch
 

बेटी त्रिशला ने वीडियो चैट के दौरान संजय दत्त को सेल्फी के बारे में बताया

संजय दत्त अभी 30 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं और अब उनसे मुलाकात करने वालों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement
X
सजय दत्त बेटी त्रिशला दत्त से वीडियो चैट करते हुए
सजय दत्त बेटी त्रिशला दत्त से वीडियो चैट करते हुए

संजय दत्त अभी 30 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं और अब उनसे मुलाकात करने वालों का तांता लगा हुआ है.

Advertisement

संजय दत्त के आते ही सबसे पहले फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा उनके घर पहुंचे थे और अब संजय दत्त की बेटी त्रिशला जो न्यूयॉर्क में रहती हैं उनके साथ वीडियो चैट की. त्रिशला ने अपने पिता की वीडियो चैट वाली तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. संजय दत्त के बारे में त्रिशला ने इंस्टाग्राम पर फोटो डाल कर लिखा 'मैंने उन्हें सेल्फी के बारे में सिखाया, 7 साल के बाद अच्छा क्षण  है, खुशियों से भरा पल है.'

I taught him about selfies!! 😆 #havingamoment #7yearslater #happymoments

A photo posted by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं, ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement